Someday Had Bad Day!
हर दिन अच्छा नहीं होता. कभी-कभी दिन की शुरूआत बहुत बुरी भी होती है. अगर आज आपका दिन भी अच्छा नहीं गुज़रा है, तो मूड ख़राब मत करो. क्योंकि आपके जैसे बहुत ऐसे लोग हैं जिनका दिन अच्छा नहीं गया होगा. य़कीन नहीं है तो खु़द ये तस्वीरें देख लो.
1. इन महाशय के सिर साही के कांटे लगे हैं.

2. कसम से ऐसी फ़्रिज़ पहली बार देखी.

3. बंदे की फ़्लाइट 2 घंटे पहले ही जा चुकी.

4. Swatter हवा में क्यों है इसका कोई जवाब नहीं है.

5. आये-हाये उल्टी आ गई.

6. ये गंदगी घर की बिल्ली ने की है.

7. बंदे जो टॉवल यूज़ कर रहा था, वो टॉवल कुत्ते की थी.

8. कछुए का हाल!

9. इसका क्या करना है?

10. काफ़ी दुख कार को ऐसा देख कर.
