कई बार सुना होगा कि दुनिया में एक शक़्ल के सात लोग होते हैं. इसका मतलब है कि आप कभी-भी अपनी जैसी शक़्ल वाले व्यक्ति से मिल सकते हैं. जब कभी एक-सी शक़्ल के लोग दिख जाते हैं, तो मन में बहुत सी बातें चलने लगती हैं कि इन्हें लोग कैसे पहचनाते होंगे, घरवाले कन्फ़्यूज़ रहते होंगे, दोनों की आदतें एक सी होंगी, वगैरह-वगैरह.
1.

सोशल मीडिया हो या Tikotok, जो चाइनीज़ ऐप थी जिसे सरकार ने बंद कर दिया है उस पर आपने करीना, मधुबाला, कैटरीना, माधुरी दीक्षित और ऋतिक रौशन के हमशक़्ल देखे होंगे. इसके अलावा कुछ दिन पहले विराट कोहली और सैफ़ अली ख़ान के भी हमशक़्ल (Doppelganger) की फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर देखी होगी.
2.

आज हम आपको कुछ हमशक़्ल लोगों की तस्वीरें दिखाएंगे, जो अचानक रास्ते पर, सफ़र के दौरान या फ़्लाइट में एक-दूसरे से मिले.
3.

4.

5.
