आजकल हम फ़ेसबुक, जी-मेल, व्हाट्सएप जैसी ना जाने कितने ही Apps यूज़ करते हैं. इन Apps से हमारे लैपटॉप और फ़ोन भरे हुए हैं. पर क्या कभी आपने सोचा है कि अगर इन Apps को हम 1980 में इस्तेमाल कर रहे होते तो ये कैसी दिखती? नहीं सोचा, तो कोई बात नहीं. अर्जेंटीना की रहने वाली ग्राफ़िक डिज़ाइनर Luli Kibudi ने इसकी कल्पना की है. इसके बाद उन्होंने अपनी कला की मदद से उनका रेट्रो लुक तैयार किया है. इन्हें देख कर आपको भी बीते ज़माने की याद आ जाएगी.
1. Netflix

2. Facebook

3. YouTube

4. Microsoft Word

5. Gmail

6. WhatsApp

7. Wikipedia

8. Spotify

9. iCloud

10. Pintrest

है ना इनकी कल्पना कमाल की?