हमारे घर में कितनी ही पुरानी चीज़ें होती हैं, जिन्हें हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं. पर हर कोई एक जैसा नहीं होता. धरती पर बहुत से क्रिएटिव लोग भी हैं. जो अपनी कला से पुरानी चीज़ों को नई लाइफ़ देना जानते हैं. ऐसी लाइफ़ कि उन चीज़ों को देख कर विश्वास नहीं होगा कि ये कभी पुरानी भी थीं.
उदाहरण के तौर पर ये फ़ोटोज़ देख सकते हैं:
1. ये चिड़िया पुरानी सीडी से बनाई गई है.

2. लग रही पुरानी?

3. ये ड्रेस बबल रैप से बनी हुई है.

4. बुक केस कैसा लगा?

5. क्रिएटिव हैंडबैग.

6. कौन कहेगा कि पुरानी चीज़ें फेंक देनी चाहिये?

7. iMac टूट गया तो क्या बना डाला!

8. पुरानी जींस चेयर सजाने के काम आ गई है.

9. की-चेन सुंदर दिख रही है.

10. टूटे पीआनो को डेस्क बना दिया.
