वाइल्डलाइफ़ या वन्य जीवन के बारे में सोचते ही जानवरों की एक खूंखार सी तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है.
आपने इंटरनेट पर बहुत सारी वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोज़ देखी होंगी जिसमें जानवर बहुत ही खुंखार दिख रहे होते हैं. जिनके लिए फ़ोटोग्राफ़र्स को अवार्ड्स भी मिलते हैं.
मगर क्या अपने Comedy Wildlife Photography Awards के बारें में सुना है?
Comedy Wildlife Photography Awards हमें दुनिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली फ़ोटोग्राफ़रों के लेंस के माध्यम से इन जानवरों की कुछ मज़ेदार तस्वीरें खींच कर लाते हैं जो आप सब के चेहरे पर एक मुस्कान ला देगी.
पिछले चार सालों से ये अवार्ड्स आयोजित किए जा रहें हैं. ये पांचवा साल है और इस बार भी कुछ बहुत ही दिलचस्प फ़ोटोज़ सामने आई हैं.
तो पेट पकड़ कर बैठ जाइए और इन तस्वीरों का मज़ा लीजिए.
1. ये सब क्या हो रहा है भाई…कुछ तो शर्म करो

2. मैं कितना प्यारा हूं न

3. हाए! दइया

4. लगता है वो मेरे पीछे है!!

5. अपुन ही भगवान है

6. बताओ, मैं कहां हूं?

7. जब मुझे पापा से 500 रुपये लेने हो

8. अपुन को तो बस [email protected]#& मारनी थी

9. ओ हो! कितना मज़ा आ रहा है

10. हेलो, कैसे हो आप लोग?

i like this awesome post