कितनी बार होता है हम जानवर को हट-भक करके भगा देते हैं क्योंकि हम उन्हें किसी काम के लायक नहीं समझते. अगर ज़्यादा क्यूट लगा तो साथ में तस्वीरें खींच लेते हैं. मगर आज हम आपको इसानों के साथ नहीं, बल्कि जानवरों की ही ऐसी कमाल की तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्हें देखकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे. ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी कि जानवर भी ऐसा कर सकते हैं.
ये रहीं वो तस्वीरें:
1. क्या बैलेंस है इसका?

2. दोस्त के लिए कुछ भी करेगा

3. कैसे पहुंचे यहां? बता दो

4. आप कर सकते हो स्प्लिट?

5. शरारती गिलहरी!

6. कितना प्यारा एहसास है?

7. बच्चों को भी झूलने दो

8. इसको देखकर, कुछ शर्म करो

9. इन्हें तैरना आता है?

10. ख़तरों के खिलाड़ी

I admire your piece of work, thankyou for all the good blog posts.