समंदर किनारे जाते ही लोग उसकी रेत से कुछ न कुछ बनाने लगते हैं. वहीं दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस रेत से अलग-अलग प्रकार की सुंदर कलाकृतियां बनाने में माहिर होते हैं. ऐसे लोगों को सैंड आर्टिस्ट कहा जाता है. आज हम आपको ऐसे ही एक Sand Artist की कुछ ऐसी कलाकृतियों की तस्वीरें दिखाएंगे, जो असली जानवरों की तरह दिखाई देती हैं.
इस सैंड आर्टिस्ट का नाम Andoni Bastarrika है जो स्पेन के रहने वाले हैं. वो रेत से जानवरों की ऐसी तस्वीरें बनाते हैं, जिन्हें देख कर आपको ऐसा लगेगा जैसे वो रियल हैं. तो देर किस बात की चलिए एक नज़र इस कलाकार की कलाकारी पर भी डाल लेते हैं…
1. इस सांड से रेस लगाना चाहोगे?

2. इनका डॉगी भी हैरान है कि ये कहीं आईना तो नहीं देख रहा?

3. ये मछली काफ़ी ख़तरनाक दिख रही है.

4. मुझे सोने दो.

5. असलियत यही है दोस्तों.

6. इस ऑक्टोपस से डर नहीं लगा?

7. ये मछली इंसानों के बीच क्या कर रही है? इसे तो समंदर में होना चाहिए.

8. इस हाथी की सवारी करना चाहोगे?

9. अरे जंगल के राजा समंदर किनारे क्या कर रहे हैं?

10. ऐसा लग रहा जैसे ये डॉगी सच में पानी में खेल रहा है.
