आज के समय में लोगों को ख़ुश रहने के लिए बहाने चाहिए होते हैं और ग़म तो अपने आप चले आते हैं. यहां तक कि ख़ुश रहने के लिए ख़ुशियां ढूंढनी पड़ती हैं. अगर हम ख़ुश रहना चाहें, तो वो इतना मुश्किल नहीं है बस हमने अपनी छोटी-छोटी बातों को बड़ा बनाकर उन ख़ुशियों को छोटा कर दिया है. इसलिए आज कुछ ऐसे फ़ैक्ट्स बताने जा रही हूं जो आपको जाने-अनजाने ख़ुशियां दे जाते हैं और ये आपकी ज़िंदगी के पलों से जुड़े भी हैं.
1. समुद्री ऊदबिलाव एक दूसरे का हाथ पकड़कर सोते हैं ताकि वे दूसरे से अलग न हो जाएं.

2. जब हम पैदा होते हैं, उस एक पल में हम इस दुनिया के सबसे कम उम्र में इंसान होते हैं.

3. सोशल मीडिया पर बुरी ख़बर से ज़्यादा अच्छी ख़बर शेयर की जाती है.

4. मार्वल कॉमिक ने ब्लू ईयर नाम की कॉमिक छोटे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई थी.

5. Google, पीरियॉडिक टेबल, हमारे डीएनए की संरचना और बीटल्स का फेमस गाना ‘यस्टरडे’, वे सभी विचार हैं जिनकी कल्पना सपने में की गई थी.

6. एक कार्यक्रम के तहत, जेल के कैदियों को प्रशिक्षित और ज़िम्मेदार बनाने के लिए कुत्तों की मदद ली जाती है.

7. एक स्टडी में पता चला है कि बेहतरीन म्यूज़िक सुनने के बाद गाय दूध ज़्यादा देती हैं.

8. सुअर का ऑर्गेज़्म 30 मिनट तक रहता है.

9. जब मेल डॉग फ़ीमेल डॉग के साथ खेलते हैं तो वो उन्हें जीतने का मौका देते हैं.

10. भूटान ‘Gross National Happiness’ को एक महत्वपूर्ण National Measurement मानता है.
